अलविदा जुमा की नवाज अदा कर दुआ को उठे हजारों हाथ



शांतिपूर्वक अदा की गई शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो की मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज़

सफाई व्यवस्था रही चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस फोर्स रहा तैनात

  सिकंदराराऊ /  पवित्र माह रमज़ान के अलविदा जुमे की नमाज़ नगर व ग्रामीण क्षेत्रो की मस्जिदों में शांतिपूर्वक अदा की गई। अलविदा जुमा को लेकर रोज़ेदारों  मे  काफी उत्साह देखने को मिला । लोग सुबह से ही अलविदा जुमा की तैयारियों में जुट गए थे । माह रमज़ान के आखिरी जुमा अलविदा कहलाता है यह काफी एहम जुमा माना जाता है। रोज़ेदार इस भीषण गर्मी में अल्लाह की रज़ा के लिए भूखे प्यासे रहकर रोज़ा रखकर अपने गुनाहों की तौबा करते है। ईद को लेकर रोज़ेदारों में काफी खुशी देखने को मिल रही है । लोग ईद की तैयारियों में अभी से जुट गए है। सभी मस्जिदे नमाज़ियों से खचाखच भरी हुई दिखाई दी ।  रमज़ान के महीने में सभी जुमे की अलग फ़ज़ीलत बताई गई है । अल्लाह ताला अपने मगफरत के दरवाजे खोल देता है और बंदों के सारे गुनाह माफ कर देता है । इस महीने में लोग गरीब बेसहारा लोगो की काफी मदद करते है।  आज अलविदा जुमा की नमाज़ सभी नगरीय और ग्रामीण मस्जिदों में  शांतिपूर्वक अदा की गई। । जुमा की नमाज़ अदा कर हज़ारो हाथ मुल्क की सलामती और अमन चैन के लिए दुआ को उठे । अलविदा जुमा के मद्देनजर सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रही । सुरक्षा व्यवस्था में मस्जिदों पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। जुमा की नमाज़ जामा  नमाज़ अदा कर रोज़ेदारों ने अपनी मगफरत और अमन चैन की दुआ माँगी। सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रही /रिपोर्ट सुशील कुमार 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.