हाथरस: कोतवाली हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव दरियापुर निवासी रामकिशन पुत्र कल्यानसिह के मकान मे रखे फालसे की बिक्री के एक लाख रुपये नगद व कन्दोनी ओर पायल अज्ञात चोर दिनदहाड़े चोरी कर ले गये वहीं रामकिशन का कहना है कि दोपहर दो बजे मे फालसे की मन्डी कर घर आया तो बाहर का ताला खोलकर घर मे घुसा तो देखा कि कमरे में रखा सामान बिखरा हुआ पडा मिला। सूचना पाकर कोतवाली जक्शन पुलिस भी मौके पर पहुँच गयीं और जाँच पडताल मे जुट गयी तथा चोर झीने के रास्ते घर मे घुसकर नगदी व चाँदी के आभूषण चोरी कर ले गये।
फालसे विक्रेता के घर से अज्ञात चोरों ने चुराए एक लाख रुपये
हाथरस: कोतवाली हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव दरियापुर निवासी रामकिशन पुत्र कल्यानसिह के मकान मे रखे फालसे की बिक्री के एक लाख रुपये नगद व कन्दोनी ओर पायल अज्ञात चोर दिनदहाड़े चोरी कर ले गये वहीं रामकिशन का कहना है कि दोपहर दो बजे मे फालसे की मन्डी कर घर आया तो बाहर का ताला खोलकर घर मे घुसा तो देखा कि कमरे में रखा सामान बिखरा हुआ पडा मिला। सूचना पाकर कोतवाली जक्शन पुलिस भी मौके पर पहुँच गयीं और जाँच पडताल मे जुट गयी तथा चोर झीने के रास्ते घर मे घुसकर नगदी व चाँदी के आभूषण चोरी कर ले गये।
Post a Comment