हाथरस: हाथरस उप कृषि निदेशक कार्यालय पर जिले भर से आये किसान प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के रुपये खाते में न पहुंचने को लेकर किसानो ने प्रदर्शन किया। साइड न खुलने का बहाना देकर अधिकारीगण टरका देते है। किसानों ने बताया कि लेखपालों कहते है कि खेती से सम्भन्धित कागज आपके जिला कृषि कार्यालय भेज दिए हैं। इस वजह से हम सभी किसान कार्यालय के चक्कर पे चक्कर काट रहे है। इस मौके पर ब्रजमोहन, राजबीर सिंह, जगदीश, राजकुमार, हरि सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, रामेश्वर, हुकम सिंह, नबाब सिंह, भूरी सिंह आदि किसान मौजूद थे।
किसान निधि खाते तक न पहुंचने पर किसानों ने उप कृषि निदेशक कार्यालय पर किया प्रदर्शन
हाथरस: हाथरस उप कृषि निदेशक कार्यालय पर जिले भर से आये किसान प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के रुपये खाते में न पहुंचने को लेकर किसानो ने प्रदर्शन किया। साइड न खुलने का बहाना देकर अधिकारीगण टरका देते है। किसानों ने बताया कि लेखपालों कहते है कि खेती से सम्भन्धित कागज आपके जिला कृषि कार्यालय भेज दिए हैं। इस वजह से हम सभी किसान कार्यालय के चक्कर पे चक्कर काट रहे है। इस मौके पर ब्रजमोहन, राजबीर सिंह, जगदीश, राजकुमार, हरि सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, रामेश्वर, हुकम सिंह, नबाब सिंह, भूरी सिंह आदि किसान मौजूद थे।
Post a Comment