राया में वैगनआर कार व कैंटर में हुई आमने-सामने की भिड़ंत, कार जलकर हुई खाक, ड्राइवर भी कार में जला
मथुरा: राया कोतवाली इलाके के मथुरा रोड पर दर्दनाक हादसा, कैंटर और वैगन आर कार की आमने सामने से हुई भिड़ंत, कार चालक की जलकर हुई मौत, तीन लोगों ने कूदकर बताई जान घटना देर रात की, कैंटर छोड़कर फरार हुआ चालक...
दर्दनाक हादसा राया कोतवाली इलाके के मथुरा रोड का है ,जहां तोमर गेस्ट हाउस के सामने राया की तरफ से जा रही बैगनआर कार और मथुरा की तरफ से आ रहे कैन्टर में आमने सामने से भिड़ंत हो गई... टक्कर इतनी तेज ठीक है कार में आग लग गई बताया जा रहा है कि कार में करीब 4 लोग सवार बताए जा रहे हैं .जिसमें से तीन लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई ..और चालक कार में फंसा रह गया ..जिसके चलते चालक की कार में ही जलकर मौत हो गई.. कैंटर चालक कैंटर को छोड़कर मौके से फरार हो गया....
बताया जा रहा है कि म्रतक मनोज और उर्फ़ बंटी निवासी जिरौली साथनी जनपद हाथरस अपने तीन साथियों के साथ राया इलाके के ढकू गांव में शादी समारोह में शामिल होने आया था ,शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह देर रात करीब 11 बजे वापस फरीदाबाद पलवल के लिए वापस लौट रहा था.. तभी राया इलाके के मथुरा रोड पर मथुरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार एक कैंटर और राया की तरफ से जा रही वैगनआर कार की भिड़ंत हो गई... कैन्टर ओर कार की भिड़ंत में कार में अचानक आग लग गई.. कार में सवार तीन लोग तो मौके पर ही कार से कूद गए ..लेकिन चालक किन्ही कारण कार में ही फंसा रह गया.. जिसके चलते कार में लगी आग में जलकर चालक मनोज और उर्फ़ बंटी की मौत हो गई.. मृतक मनोज के परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई. जब पुलिस ने कार की नंबर प्लेट लेकर कार मालिक को फोन किया. तो कार मालिक ने बताया कि उसकी कार को तो उसका साथी बंटी ले लेकर गया है.. कार मालिक ने बंटी के परिजनों को घटना की जानकारी दी.. मृतक बंटी के परिजन थाने पहुंच गए.. लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर बंटी के साथ कौन-कौन लोग कार में मौजूद थे.. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है... वहीं उस कैंटर मालिक की भी तलाश कर रही है .जिस कैण्टर को छोड़ कर चालक मौके से फरार हो गया.. और जिस की टक्कर से कार में आग लगी....आपको बता दें मृतक मनोज उर्फ़ बंटी पलवल फरीदाबाद में रहता है ..जो मूल रूप से हाथरस जनपद के साथनी इलाके के जिरोली गाँब का रहने वाला है.. जो अपने साथियों के साथ राया इलाके के ढकू गाँब मे अपने रिश्तेदार की शादी में शरीक होकर वापस लौट रहा था... मथुरा रोड पर सामने से आ रहे कैंटर से कार की भिड़ंत हो गई ..जिससे कार में आग लग गई.. कार सवार तीन लोग तो कूद कर बच गए.. लेकिन बंटी कार में फंसा रहा.. और बंटी की जलकर कार में मौत हो गई.. इतना ही नहीं कार में लगी भयानक आग से बंटी का शब पूरी तरह जलकर राख हो गया।
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment