हाथरस: एसओ जीआरपी हाथरस सिटी सोनू कुमार राजौरा का एक और सराहनीय कार्य आज शाम समय करीब 7:30 पर गाड़ी संख्या 55341 कासगंज भरतपुर पैसेंजर से मथुरा जाने के लिए एक महिला जिनका नाम पूनम देवी पत्नी उमेश चंद निवासी पुलिस चौकी के पीछे शॉक मथुरा अपने बेटे भानु प्रताप के साथ रेलवे स्टेशन हाथरस सिटी पर आई थी जब वे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन स्टेशन से छूट चुकी थी चलती ट्रेन में उनका बेटा चला गया और अंदर से अपनी मां को चढ़ाने कोशिश करने लगा जिस पर उनकी माताजी ट्रेन में चढ़ने लगी जैसे ही उन्होंने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की उनका पैर फिसला और वह ट्रेन के नीचे जाने लगी और उनके दोनों पैर कमर तक नीचे चले गए इसी दौरान अपनी जान की परवाह ना करते हुए s.o. जीआरपी हाथरस सिटी सोनू कुमार राजौरा ने बिना समय गवाएं तत्काल उनको पकड़ कर प्लेटफॉर्म पर खींच लिया जिससे उनकी जान बचा सकी बाद में उन्हें बैठा कर सांत्वना देकर समझा-बुझाकर पीछे से आ रही एक्सप्रेस गाड़ी से मथुरा के लिए रवाना किया स्टेशन पर एकत्रित भीड़ द्वारा एस ओ सोनू कुमार राजौरा के इस कार्य की बहुत प्रशंसा की और बताया अगर आप ना होते तो यह बच नहीं पाती जिस पर महिला के पुत्र भानु प्रताप ने s.o. सोनू कुमार राजौरा का धन्यवाद किया और कहा कि आप तो हमारे लिए भगवान हैं मैं आज अपना सब कुछ खो देता अगर मेरी मां भी नहीं रहती तो मैं भी अपने आप को ही समाप्त कर देता जिस पर भानु प्रताप को समझाया और सांत्वना देकर मथुरा के लिए गाड़ी में बैठाया।
Post a Comment