डीएम ने अवशेष धनराशि की मांग के लिए शीघ्र पत्र प्रेषित करने को कहा
हाथरस।
आगरा अलीगढ़ मार्ग पर मथुरा कासगंज पूर्वोंत्तर रेलवे तालाब चैराहे पर निर्माणाधीन 2 लेन रेल उपरिगामी सेतु को निर्धारित अवधि में हर हालत में पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने निरीक्षण के दौरान दिये।
उन्होने अधिकारियों से कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही शासन द्वारा अवशेष धनराशि की मांग के लिये शीघ्र पत्र पे्रषित करने को कहा। उन्होने कहा कि सेतु के दोनो तरफ के सम्पर्क मार्ग को समतल करके तत्काल ठीक करना सुनिश्चित करे। जिससे आम जनमानस को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियो से विद्युत तारों को शिफ्टिंग के कार्य को पूर्ण करने के लिये टेंडर आदि की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होने शिफ्टिंग के कार्य के लिये लगने वाली धनराशि के लिये सेतु निगम के अधिकारियों से अपने उच्च अधिकारियो से वार्ता करके आवश्यक धनराशि विद्युत विभाग को देने के निर्देश दिये। अधिकारियों ने बताया कि विद्युत तारो के शिफ्टिंग के लिये कुल 5.49 करोड़ की धनराशि खर्च की जायेगी उक्त धनराशि सम्बन्धित अधिकारी को सौप दी जायेगी। अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि सभी विद्युत तारों को अण्डर ग्राउण्ड शिफ्ट किया जायेगा। जिलाधिकारी ने रेलवे विभाग के अधिकारियों से विभाग द्वारा बनाये जा रहे पुल के अंश के कार्य को आगामी 2 दिनों में प्रत्येक दशा में प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। जिससे निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण करके आम जनमानस के आवागमन के लिये प्रारम्भ किया जा सके। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से पाईप लाइन के कार्य को भी शीघ्र प्रारम्भ करने को कहा। उन्होने कहा कि शासन द्वारा धनराशि की मांग के लिये तत्काल पत्र प्रेषित करना सुनिश्चित करे। जिससे सम्बन्धित विभागों को कार्य प्रारम्भ के लिये धनराशि का आवंटन किया जा सके।
जिलाधिकारी ने सेतु के दोनो तरफ के सम्पर्क मार्ग को तत्कालिक रूप से समतल करके आवगमन हेतु सुगम बनाने के निर्देश दिये। उन्होने सम्पर्क मार्ग सभी गढ्डो को समाप्त करके समतल करने को कहा। इसके अलावा सम्पर्क मार्ग पर धूल उड़ने की समस्या से निजात के लिये पानी का छिड़काव समय समय पर करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सेतु बनने के उपरान्त दोनो तरफ के सम्पर्क मार्ग को पक्की सड़क का रूप हर हालत में दिया जाये। उपस्थित जनमानस द्वारा स्थिति मन्दिरों में जाने के लिये जगह की शिकायत पर करने पर जिलाधिकारी ने सेतु निगम के अधिकारियेां से आवश्यक भूमि छोड़ने को कहा। उन्होने कहा कि मन्दिर लोगों की आस्था की प्रतीक हैं इसमें भक्तों को किसी प्रकार की समस्या नही आनी चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा.अशोक कुमार शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश राज सेतु निगम के अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वदेश आर्य तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment