- मंदिर के ठेका की धनराशि के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था
गोवर्धन। गोवर्धन के प्रमुख दानघाटी मंदिर में 7.44 करोड़ के गबन में आरोपी मंदिर डालचंद चैधरी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे गोवर्धन थाने लाने की जगह सीधे मथुरा ले गई। पुलिस कई दिन से प्रबंधक को तलाश कर रही थी। प्रबंधक द्वारा ही जून माह की सेवा का ठेका उठाने के लिए 27 मई को सूचना जारी की गई थी जिसमें 29 मई को ठेका होना था। मंगलवार को अचानक हुई कार्यवाही से हलचल मच गई। प्रबंधक की गिरफ्तारी के बाद लोग मथुरा पहुंचने लगे। गौरतलब है कि गिरिराज दानघाटी मंदिर की व्यवस्था तब विवादों में आ गई जब शिकायतकर्ता रमाकांत कौशिक द्वारा मंदिर के करोड़ों रूपये घोटाले का आरोप लगाया। इस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट से लेकर शासन-प्रशासन को शिकायत की गई। शिकायत के बाद 25 मई को 7.44 करोड़ के हेर-फेर के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी प्रबंधक द्वारा सभी कार्य किये जाने लगे। मंगलवार को प्रबंधक को थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय द्वारा सौंख रोड स्थित घर से पकड़ा है। प्रबंधक को सीधे मथुरा ले जाया गया। बताया गया कि उसे सदर थाने में रखा गया है। क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी रही। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कई दिन से डालचंद की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर सौंख अड्डा से पकड़ा है। इसके खिलाफ गोवर्धन थाने में मुकदमा दर्ज है। इसकी जांच क्राइम ब्रांच मथुरा में चल रही है।
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment