हाथरस। पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय को स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक पत्र मिला है, जिसमें सादाबाद विधायक से 22 करोड़ रुपये की मांग की गई है।
पत्र रामवीर उपाध्याय के लेवर कालोनी स्थित आवास पर प्राप्त हुआ है। पत्र में ऊर्जा मंत्री से 22 करोड़ रुपये की मांग की है और मांग पूरी न होने पर रामवीर उपाध्याय के परिवार में से किसी को भी किडनैप करने की धमकी दी गई है। उक्त मामले में पूर्व ऊर्जा मंत्री के निजी सचिव रानू पंडित ने थाना हाथरस गेट में एक तहरीर भी दी है। जिसमें धमकी भरे पत्र का संज्ञान लेते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है। वहीं पूर्व ऊर्जा मंत्री ने पत्र के संबंध में जिले के आला अधिकारियों को भी अवगत् करा दिया है।
इस संबंध में श्री उपाध्याय ने कहा कि इन धमकियों से मैं डरने वाला नहीं हूं। पूर्व में भी मेरी लोकप्रियता से डरकर धमकी भरे पत्र आते रहे हैं। मगर मैं आगे भी जनता की निस्वार्थ सेवा करता रहुंगा।
Post a Comment