सिकंदराराऊ / कोतवाली क्षेत्र के कसवा पुरदिल नगर मे गांव के ही दवंग वाप वेटा ने एक अधेड महिला को घर के सामने रास्ते पर गिरा कर लाठी डंडे से मारपीट कर किया घायल पीड़ित महिला ने कोतवाली मे दोनो के खिलाफ दी तहरीर ओमबती पत्नी रूप सिंह निवासी खासपुर चोकी पुरदिल नगर के अनुसार गांव के ही नामजद पुनीत पुत्र हरिप्रसाद ने रास्ते पर चारा रखने की वात को लेकर महिला रास्ते मे ही दोनो ने गाली-गलौज की जिसका विरोध किया तो दवंग वाप वेटा ने महिला को जमीन पर गिरा लाठी-डंडे से मारपीट कर महिला को लहुलुहान कर दिया महिला के पति ने दोनो के खिलाफ कोतवाली मे तहरीर दी इधर पुलिस ने घायल महिला को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जंहा पर घायल का उपचार कराया / रिपोर्ट सुशील कुमार
गांव के ही वाप वेटा ने महिला को लाठी-डंडे से मारपीट कर किया घायल
सिकंदराराऊ / कोतवाली क्षेत्र के कसवा पुरदिल नगर मे गांव के ही दवंग वाप वेटा ने एक अधेड महिला को घर के सामने रास्ते पर गिरा कर लाठी डंडे से मारपीट कर किया घायल पीड़ित महिला ने कोतवाली मे दोनो के खिलाफ दी तहरीर ओमबती पत्नी रूप सिंह निवासी खासपुर चोकी पुरदिल नगर के अनुसार गांव के ही नामजद पुनीत पुत्र हरिप्रसाद ने रास्ते पर चारा रखने की वात को लेकर महिला रास्ते मे ही दोनो ने गाली-गलौज की जिसका विरोध किया तो दवंग वाप वेटा ने महिला को जमीन पर गिरा लाठी-डंडे से मारपीट कर महिला को लहुलुहान कर दिया महिला के पति ने दोनो के खिलाफ कोतवाली मे तहरीर दी इधर पुलिस ने घायल महिला को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जंहा पर घायल का उपचार कराया / रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment