कोतवाली छाता के गांव अकबरपुर के निकट ढाबे पर खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार, 2 लोगों की मौके पर मौत वहीं चार गंभीर रूप से हुए हैं


       
मथुरा: छाता कोतवाली इलाके के NH -2 अकबरपुर के पास की घटना ,तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ट्रक में घुसी ,कार में सवार थे 6 लोग. 2 की मोके पर मौत..4 लोग गंभीर रूप से घायल... घायलो को निजी अस्पताल में कराया भर्ती... दिल्ली से मथुरा आते वक्त हुआ हादसा। तेज रफ्तार फिर एक बार फ़िर मौत का कहर बनी, घटना छाता कोतवाली इलाके के अकबर पुर के पास NH -2 की है .जहां दिल्ली की तरफ से मथुरा आ रही तेज रफ्तार कार ढाबे पर खड़े एक ट्रक में घुस गई .कार में सवार 6 लोग थे .जिनमें से एक बच्चे और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई .. घटना के प्रति दर्जी युवक ने बताया कि घटनास्थल पर सूचना के बाद भी पुलिस और एंबुलेंस हम ऐसे नहीं पहुंची वह फोन लगाता रहा और घटनास्थल पर करीब 1 घंटे में एंबुलेंस और पुलिस पहुंची इसके बाद घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया .जहां दो की हालत गंभीर बताई .कार सवार  सवार सभी लोग  उत्तम नगर दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं ..मृतक बच्ची का नाम मायरा और म्रतक युवक का नाम कपिल है..  वहीं घायलो की शिनाख़्त गौरव, कोमल, दीवान, रुचि ठाकुर  रुद्र निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली के रूप में हुई है हैं।

पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Labels:

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.