कोतवाली छाता के गांव चंदौरी में 20 वर्षीय युवक का गोली लगा शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी


       
मथुरा: छाता कोतवाली इलाके के चंदौरी गांव की घटना, 20 वर्षीय विनोद का स्कूल के फ़ार्म में गोली लगा मिला शव, देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका.. पुलिस ओर स्थानीय लोग मोके पर.. घटना की जांच में जुटी पुलिस... परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ थाना छाता में दर्ज कराया मुकदमा...
दिल दहला देने वाली घटना छाता कोतवाली इलाके के चंदौरी  गांव की है, जहां 20 वर्षीय विनोद पुत्र राम हेत का शव गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के फार्म में खून से लथपथ पड़ा मिला, मृतक विनोद के पीठ  में एक गोली लगी थी ..सुबह शोच  के लिए जा रहे ग्रामीणों ने स्कूल के फार्म में मृत युवक को देखा, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, मृतक युवक गांव का ही रहने वाला विनोद उम्र 20 वर्ष पुत्र राम हेत था, घटना की सूचना आग की  तरह आसपास के गांवों में फैल गई ..घटनास्थल पर सूचना के बाद पुलिस भी पहुंच गई ..ग्रामीणों में घटना से आक्रोश था ..वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था ..हर कोई यही सवाल सबसे कर रहा था कि आखिर विनोद की हत्या किसने और क्यों की होगी...  परिजनों ने बताया कि कल सुबह से विनोद घर से गया था.. जिसके बाद उसका पता नहीं चला.. और सुबह गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के ग्राउंड में गोली लगा हुआ खून से लतपथ उसका शव मिला.. शब को देख कर लग रहा था कि किसी ने देर रात गोली मारकर उसकी हत्या की होगी. पुलिस ने शब का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ..वहीं परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ छाता कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है ...पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ...सबसे बड़ा सवाल यह है कि  विनोद की हत्या किसने और क्यों की होगी, जिस तरह गोली लगा हुआ शब गांव के ही पास के प्राथमिक विद्यालय के ग्राउंड में पड़ा मिला ,क्या जब विनोद को गोली मारी गई होगी क्या आस-पास किसी ने आवाज नहीं सुनी ,इन सब सवालों से यही होता है कि किसी दूसरी जगह विनोद की  गोली मारकर हत्या की गई होगी ..उसके बाद उसके शब को गाँब के प्राथमिक विद्यालय के ग्राउंड में फेंक दिया ..अब देखना यह होगा कि पुलि विनोद की हत्या का खुलासा कब तक करती है ..और हत्या में संलिप्त आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजती है... या फिर विनोद की हत्या एक अनसुलझी पहेली बनकर रह जाएगी...

पत्रकार अमित गोस्वामी।।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.