आरोपीयों ने किसी बात को पूछने के वहाने से ले जाकर युवक को उतारा मोत के घाट



सिकंदराराऊ / कोतवाली क्षेत्र के गांव गाँव भटीकरा मे शाम सात बजे के करीब घर से किसी बात की जानकारी करने के लिए आरोपी एक लडके को धोके से  अपने साथ ले जाने के बाद लड़के को उतारा मोत के घाट पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा वताया जाता है कि वीती रात्रि को भूदेव को गाँव के ही नारायण व लाल सिंह पुत्र सोनू भूदेव के घर से किसी बात को पूछने के वहाने से अपने साथ ले गए जब भूदेव काफी देर तक घर वापस नही लोटा तो परिजनो को चिंता हुई तभी भूदेव की मां और वाप मनीष के घर पंहुचे तो वहां वताया कि हमारा मनीष और भूदेव बमवा की तरफ घूमने गए है भूदेव के परिजनो ने बमवा पर जाकर देखा तो एक पेड के नीचे कुछ लोग एक कपडे मे दवाकर मारपीट कर रहे थे तभी आरोपी भूदेव के मां बाप को देखकर भाग गए लेकिन भूदेव की मोत हो चुकी थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा है और आरोपी नारायण व लाल सिंह पुत्र सोनपाल / मनीष निवासी भटीकरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है /

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.