बृन्दाबन पुलिस ने दो शातिर बदमासों को पकड़ लिया जिनके कब्जे लूट किया गया माल और अवैध असलाह भी बरामद किया गया है ।।
मथुरा के थाना वृन्दावन कोतवाली इलाके में दो टेम्पो चालको द्वारा महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसका मुकद्दमा दिनाँक 22/05/19 को लिखा गया था जिसके खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को जल्द खुलासे को लेकर निर्देशित किया गया था जिसके फलसरूप पुलिस को चैकिंग के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना दी गई है थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त आये हुए है जिसपर तुरन्त पुलिस ने एक्सशन दिखाते हुए अहिल्यागंज के पास वृन्दावन मार्ग से 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिया जिसका खुलासा करते हुए एसपीसिटी राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनो अभियुक्तो जो कि टेम्पो चालक है और रात्रि में अकेला पाकर सवारियों को टेम्पो में बिठाकर लूट पाट की घटनाओं को अंजाम देते है जिसमे वृन्दावन की रहने वाली महिला को इन लोगो ने लूट का शिकार बनाया था जिन्हें आज पकड़ने में सफलता मिली है जिनके कब्जे से लौटे गए 72000 हजार रुपये आधार कार्ड व अवैध असलाह और घटना में शामिल टेम्पो भी बरामद किया गया है पकड़े गए अभियुक्तो को विधिवत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment