मथुरा -नौकरी लगवाने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाले गैग का किया पर्दाफाश ..गैग का सरगना अमित सहित पांच आरोपी गिरफ्तार..47 हजार 700 चालीस रु, एक स्विफ्ट कार, 6 मोबाइल, 10 चेक बुक, फर्जी पासबुक और भारी मात्रा मे फर्जी दस्तावेज किए बरामद . शहर कोतवाली इलाके के के आर इंटर कॉलेज के पास से हुई गिरफ्तारी..
पुलिस ने शहर कोतवाली पुलिस ने आज एक ऐसे शातिर गैंग का खुलासा किया है जो लोगों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर का झांसा देकर ठगी करता था ..पुलिस को सूचना मिली थी के इस तरह का गैंग काफी लंबे समय से लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है ..लेकिन अपने पैसे फंसने के डर से कोई इस पूरे मामले पर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करा रहा था ...मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शहर कोतवाली इलाके के के आर के इंटर कॉलेज के पास से इस गैंग के सरगना अमित सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया ..आरोपीयो के कब्जे से बनारस ,इलाहाबाद, हरियाणा बिहार सहित कई वार्डों के शैक्षिक दस्तावेज बरामद हुए हैं , साथ ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के जॉइनिंग लेटर सहित कई इंफॉर्मेशन लेटर भी बरामद हुए हैं ,,यह लोगों से को फर्जी जॉइनिंग देकर ठगी कर लेते थे .और जब लोगों को इस बात की जानकारी होती थी .तो यह लोग अपना ठिकाना बदल देते थे.. आशंका जताई जा रही है के साथ रखेंगे ने सैकड़ों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और लोगों से भी अपील कर रही है कि इस गैंग द्वारा अगर उन्हें पीड़ित किया गया हो तो वह शहर कोतवाली आकर अपनी घटना के बारे में जानकारी दे...
... गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-*
1. अमित कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह नि0 43बी/102 सराय बैना सिकन्दरा थाना सिकन्दरा जनपद आगरा ।
2. सिकन्दर पुत्र सुलेमान नि0 सी17ए रेलवे कालौनी भौगल जंगपुरा थाना निजामुद्दीन दिल्ली ।
3. गौतम पुत्र बलवीर नि0 टेडी बगीया प्रकाशपुरम थाना एतमाददौला जनपद आगरा ।
4. राजकुमार पुत्र ब्रहम्मादीन नि0 कोठी वन्दना थाना बिठ्ठूर जनपद कानपुर नगर ।
5. सकील पुत्र सत्तार खां नि0 टेडी बगीया पुरा गोवर्धन जलेसर रोड थाना खंदौली जनपद आगरा ।
*बरामदगी-*
1. 46,740 रूपये नगद
2. 01 गाडी स्विट डिजायर
3. 06 मोबाइल,
4. 10 चैकबुक, 06 पासबुक,
5. 14 सैट जिनमें विहार, वनारस, इलाहाबाद, हरियाणा बोर्ड के छात्रों के शैक्षिक दस्तावेज की जिरोक्स व जोइनिंग इनफोर्मेसन शीट व रेलवे रिक्रूटमेन्ट बार्ड नई दिल्ली के 14 सैट व 10 बडे पीले लिफाफे तथा 08 छोटे रजिस्ट्री लिफाफे 03 पैड व 04 मोहरे ।
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment