दो मंजिला मकान के गिरने से बंगाल की महिला की मौत, लोगों ने मिलकर कराया दाह संस्कार


गोवर्धन। राधाकुंड मार्ग गौड़ीय मठ के समीप श्रीश्याम सेवा सदन धर्मशाला के सामने दो मंजिला मकान में रह रही महिला की अचानक छत से नीचे गिरने से मौत हो गई। जब वह छत से नीचे गिरी तो मकान के अंदर अकेली थी। शोर सुनकर आये लोगों ने देखा तो उसकी मौत हो गई। वह पश्चिम बंगाल से आकर मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन-यापन कर रही थी। पश्चिम बंगाल की रहने वाली महिला सरबाला उम्र करीब 48 वर्ष कई सालों से अपनी बेटी राधारानी के साथ एक मकान में रह रही थी। रविवार की देरशाम अचानक वह छत से नीचे गिर पड़ी। लोगों ने देखा तो उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय गोविंद चैधरी ने बताया कि महिला सरबाला धार्मिक प्रवृत्ति की थी। मकान के बंद पड़ा होने पर गरीब होने के कारण उसको रहने के लिए दिया था। उसकी बेटी भी है जो कि काम करने के लिए जाती है। वह भी उस समय मौजूद नहीं थी। छत से गिरने का कारण नहीं पता चल सका है। स्थानीय लोगों ने मिलकर ही उसका दाह संस्कार कर दिया। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने महिला के गिरने की घटना के संज्ञान होने से इनकार किया है।
----------------------------------

पत्रकार अमित गोस्वामी।।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.