शाॅर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, लाखों का सामान राख


गोवर्धन। कस्बा के बस स्टैंड के समीप सैनी मोहल्ला में गुरूवार को बिजली के शाॅर्ट सर्किट से मकान में आग लगने से लाखों का घरेलू सामान जल गया। आग पर दमकल की गाड़ी ने काबू पाया। बस स्टैंड के समीप सैनी मोहल्ला में राजू कुमार का मकान है। अचानक पंखे में शाॅर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। रियासी इलाके में आग लगने से लोगों में दहशत फैल गई। पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग के ज्यादा होने पर दमकल की गाड़ी बुलाई गई। पुलिस भी पहुंच गई। घर में पशुओं के लिए भूसा रखा होने के कारण आग ने तेजी पकड़ ली। घर में रखे कपड़े, नगदी, बर्तन, पंखा आदि घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तीन लाख रूपये का नुकसान बताया है। प्रशासन से नुकसान पर मदद की गुहार लगाई है।

पत्रकार अमित गोस्वामी।। 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.