हाथरस। सदर कोतवाली क्षेत्र के पथवारी कालोनी नवींपुर खुर्द निवासी शिवानी वाष्र्णेय ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पति नवीन कुमार वाष्र्णेय उम्र करीब 35 वर्ष रन गेंहूआ लंबाई 5 फीट 7 इन्च एक सैन्डो बनियान व टाॅवल लपेटे हुए दिन गुरुवार दोपहर 2 बजे करीब घर से खाना खाकर दुकान के लिए निकल गए। नवीन कुमार की दुकान बूटीनाथ हनुमान जी मंदिर के बरावर है, जो कि मंदिर के लिए प्रसाद आदि बेचते हैं, जहां से वे अभी तक घर लौटकर नहीं आए। दिन दहाड़े व्यापारी का इस तरह लापता हो जाना अपने आपमें एक प्रश्नचिह्न है। उक्त मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है, वहीं नवीन के परिजनों ने नवीन का पता बताने वाले को इनाम की घोषणा कर दी है।
व्यापारी नवीन वाष्र्णेय 16 मई से है लापता
हाथरस। सदर कोतवाली क्षेत्र के पथवारी कालोनी नवींपुर खुर्द निवासी शिवानी वाष्र्णेय ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पति नवीन कुमार वाष्र्णेय उम्र करीब 35 वर्ष रन गेंहूआ लंबाई 5 फीट 7 इन्च एक सैन्डो बनियान व टाॅवल लपेटे हुए दिन गुरुवार दोपहर 2 बजे करीब घर से खाना खाकर दुकान के लिए निकल गए। नवीन कुमार की दुकान बूटीनाथ हनुमान जी मंदिर के बरावर है, जो कि मंदिर के लिए प्रसाद आदि बेचते हैं, जहां से वे अभी तक घर लौटकर नहीं आए। दिन दहाड़े व्यापारी का इस तरह लापता हो जाना अपने आपमें एक प्रश्नचिह्न है। उक्त मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है, वहीं नवीन के परिजनों ने नवीन का पता बताने वाले को इनाम की घोषणा कर दी है।
Post a Comment