जल संरक्षण पर व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन, विकास हैप्पी होम स्कूल के बच्चों ने जाने जल संरक्षण के गुर



ब्रह्माकुमारीज़ संगठन द्वारा स्कूल, काॅलेज, सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं में किया जा रहा है जागरूक
हाथरस।
कहावत तो यह है कि ‘‘जो समय को नष्ट करता है एक दिन समय उसे नष्ट कर देता है’’ लेकिन इसके साथ ही पीने योग्य जल की संसार में लगातार होती कमी और गिरते हुए जल स्तर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए बताया गया कि जो जल को नष्ट करेंगे एक दिन जल उन्हें नष्ट कर देगा। वे पानी के लिए तरस जायेंगे। पानी को मुफ्त का माल समझकर उसे व्यर्थ बहाने वालों को अव समझ आ जाना चाहिए कि जल की कीमत क्या होती है। कुछ इस प्रकार की अभिव्यक्ति प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित शान्ति भवन, आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र की राजयोग शिक्षिका बी.के. शान्ता बहिन द्वारा विकास हैप्पी होम स्कूल में जल संरक्षण पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों के मध्य व्यक्त की।
    इससे पूर्व प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के जल प्रभाग द्वारा जल संरक्षण के महत्व को बताने के लिए बनाई गई चित्र प्रदर्शनी पर अपने उद्बोधन में बी.के. दिनेश भाई ने जल के जीवन में उपयोग और महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि शरीर के हर अंग को पानी की आवश्यकता होती है। मनुष्य के मस्तिष्क में 75 प्रतिशत मात्रा में जल पाया जाता है इसलिए सभी को खासकर विद्यार्थियों को परीक्षा के समय अपनी याददास्त शक्ति बढ़ाने के लिए अधिकतम मात्रा में जल का उपयोग करना चाहिए। बी.के. गजेन्द्र भाई ने पानी की टंकी के ओवरफ्लो होकर पानी खराब होने से बचाने के लिए ‘‘पानी चेतावनी घण्टी’’ का उपयोग दिखाकर बच्चों को अपने-अपने घरों में पानी की टंकी पर पानी की घण्टी लगाने की प्रेरणा प्रदान की।
    सबमर्सिबल पम्प से टंकी को भरने के बाद पानी खराब होने से बचाने और नल आदि को खुला न छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध रखने के लिए विद्यार्थियों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए बी.के. शान्ता बहिन ने मन को दिव्य गुणों से सजाने की प्रेरणा प्रदान की।
    ब्रह्माकुमारीज़ संगठन के ब्रह्मावत्सों का जल संरक्षण कार्यक्रम और समय प्रति समय सामाजिक उत्थान के लिए की जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए प्रबन्धक बिजेन्द्र शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल के बच्चे होनहार और जागरूक हैं ये जल की बचत करने और दूसरों को प्रेरित करने की सामाजिक सेवा में अपना योगदान अवश्य ही देंगे।
ज्ञात हो कि ब्रह्माकुमारीज़ संगठन द्वारा स्कूल, काॅलेज, सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं में कार्यक्रमों का आयेाजन करके जागरूक किया जा रहा है।
    इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सरोज शर्मा, इन्दिरा दुबे, पूनम, शिवानी, संध्या, अमन, बी.के. श्वेता बहिन, गजेन्द्र भाई आदि का सहयोग सराहनीय रहा।


Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.