सादाबाद के गांव जेतई व आदर्श नगर के बीच रचना पुत्री रूपकिशोर निवासी जेतई तप पर बैठी हैं । लगभग पिछले एक पखवाड़े से अनवरत तप पर बैठने के बाद रोजाना देर रात तक भारी संख्या में ग्रामीणों का होता है भजन कीर्तन । गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर करवन नदी के किनारे है यह स्थान ।रात्रि के समय गांव से दूर ,करवन नदी के किनारे ,भारी संख्या में महिलाएं पुरुषों व बच्चों का पहुचना अपने आप मे अलग ही है। पिछले 10/12दिनों से अनवरत तप पर बैठी रचना की ओर स्थानीय पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान नही है । पल पल की खबर रखने बाले पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी ग्राम प्रधान ,लेखपाल कानूनगो आदि ने भी नही दी है। अगर ऐसे में कोई घटना घटित होती यह जिम्मेदारी किसकी होगी।
सादाबाद के गांव जैतई में तप पर बैठी किशोरी, ग्रामीण करते है भजन
सादाबाद के गांव जेतई व आदर्श नगर के बीच रचना पुत्री रूपकिशोर निवासी जेतई तप पर बैठी हैं । लगभग पिछले एक पखवाड़े से अनवरत तप पर बैठने के बाद रोजाना देर रात तक भारी संख्या में ग्रामीणों का होता है भजन कीर्तन । गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर करवन नदी के किनारे है यह स्थान ।रात्रि के समय गांव से दूर ,करवन नदी के किनारे ,भारी संख्या में महिलाएं पुरुषों व बच्चों का पहुचना अपने आप मे अलग ही है। पिछले 10/12दिनों से अनवरत तप पर बैठी रचना की ओर स्थानीय पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान नही है । पल पल की खबर रखने बाले पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी ग्राम प्रधान ,लेखपाल कानूनगो आदि ने भी नही दी है। अगर ऐसे में कोई घटना घटित होती यह जिम्मेदारी किसकी होगी।
Post a Comment