मथुरा -छाता पुलिस ने 5 कुन्टल 40 किलो गांजा किया बरामद .
ट्रक सहित 2 गांजा तस्कर गिरफ्तार.. पकडे गए गाँजे की कीमत करीब 50 लाख रु..ट्रक मे प्याज की बोरियो के नीचे छुपाकर की जा रही थी गाँजे की तस्करी..
उडीसा से पलवल जा रहा था अवैध गांजा... छाता कोतवाली क्षेत्र के गोवर्धन चौराह से हुई गिरफ्तारी...
उड़ीसा से तस्करी कर पलवल ले जा रहे 50 लाख रुपए के गांजे को पुलिस ने बरामद किया है.. यह शातिर अपराधी नशे का जहर घोलकर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का काम करते हैं ..बड़े शातिराना अंदाज में यह अवैध गांजे की तस्करी करते हैं .आज भी नए अंदाज में 50 लाख के गाँजे की तस्करी कर ले जा रहे थे...
छाता पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि ट्रक संख्या यूपी 83 AT 3656 जो प्याज से भरा हुआ है.. उसमें प्याज की बोरियों के नीचे गांजे की बड़ी खेप तस्करी कर ले जाई जा रही है.. छाता पुलिस ने गोवर्धन चौराहे पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया.. जैसे ही ट्रक यूपी 83 AT 3656 आया. तो उसमें सवार दो लोग जसवंत निवासी बहरौला पलवल हरियाणा ,और दूसरा किरण पाल निवासी कृष्णा कॉलोनी पलवल भागने लगे, पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए दोनों तस्करों को मौके से ही दबोच लिया, जिसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई तो पता चला कि प्याज की बोरियों के नीचे 5 कुंटल 40 किलो ग्राम गांजा तस्करी कर ले जाए जा रहा है ,यह गांजा उड़ीसा से पलवल ले जाया जा रहा था ,पुलिस ने मौके से ट्रक सहित दो तस्करों को 5 कुंटल 40 किलो गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया ,पकड़े गए तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है, और यह भी पता कर रही है कि इस नशे के कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल हैं, जल्द ही पुलिस और भी तस्करों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment