मथुरा-पुलिस पर पथराव करने वाले 3 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार ..5 दिन पूर्व छाता इलाके मे गौ तस्करों ने पुलिस पर किया था पथराव. एक पुलिसकर्मी गम्भीर रुप से हुआ था घायल,पकड़े गए तस्कर -जैकम ,कबीर इस्रायल ,उटावड़ जिला पलवल हरियाणा के रहने वाले,कोसी थाना इलाके के गोपाल बाग से हुई गिरफ्तारी..
आपको बता दें 5 दिन पूर्व 12 मई की रात्रि में पुलिस पार्टी गश्त पर थी.. पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गो तस्कर आवारा गोवंश को मैक्स पिकअप मे भरकर तस्करी के लिए उटावड पलवल हरियाणा ले जा रहे हैं... पुलिस ने तस्करों की घेराबंदी की ..और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गौ तस्कर पुलिस पर हमलावर हो गए ..और पथराव कर दिया ..बताया जा रहा है कि घटना के वक्त 6 गो तस्कर मौजूद थे.. जिसमें एक सिपाही अजमद गंभीर रूप से घायल हो गया, और आरोपी गौ तस्कर मौके से फरार हो गए..
पुलिसकर्मी अजमद को गंभीर चोट आई थी.. जिसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.. अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.. बताया जा रहा है कि गौ तस्करों ने पथराव के वक्त फायरिंग भी की थी लेकिन पुलिस इस मामले पर कुछ नहीं बोल रही..
पुलिस ने कोसीकला थाना इलाके के गोपालवास के पास से घेराबंदी करते हुए आज तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है ,पकड़े गए तस्कर जैकम ,कबीर और इस्रायल उटावड़ थाना बहीन जिला पलवल हरियाणा के रहने वाले है, जो बॉर्डर के दामों में गायों को तस्करी कर हरियाणा ले जाते हैं..
पकड़े गए गौ तस्करों के 3 साथी असगर नदीम और हनी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है पुलिस जल्द ही फरार गौ तस्करों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
पकड़े गए गो तस्करों से पुलिस ने टाटा 407 और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment