उच्च प्राथमिक विद्यालय मिरगामई में मिड डे मील के खाने में निकली छिपकली


सासनी: सासनी के गांव मिरगामई में गुरुवार को मिड डे मील में छिपकली निकलने से शिक्षा विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई। घटना से जिला प्रशासन को अवगत कराया। एसडीएम हरिशंकर यादव के आदेश पर तहसीलदार प्रवीण कुमार शर्मा व इंचार्ज बीएसए अखिलेश यादव एवं क्षेत्रीय एबीएसए पवन कुमारी ने स्कूल पहुंचकर बच्चों की कुशलता जानी। उन्होंने पहले मिड डे मील के बारे में संबंधित अध्यापकों को घटना से अवगत कराया। देर रात तक अधिकारी स्कूल के संबंध में जानकारी जुटाते रहे। संबंधित अध्यापकों को गांव में रहने के निर्देश दिए। तहसीलदार एवं बीएसए ने घटना की रिपोर्ट एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजी। एशा कई बार हो चुका है कि एमडीएम के खाने में कीड़े मकोड़े निकलते रहे हैं। लेकिन एमडीएम ठेकेदार की प्रशासनिक अधिकारियों से अच्छी जानकारी होने के कारण उक्त ठेकेदार के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.