हाथरस। कस्बा मुरसान में मंडी के एक व्यापारी के अपहरण से मुरसान में फैली सनसनी। लोगों की मदद से मंडी के व्यापारी को अपहरणकर्ताओं से कराया मुक्त और अपहरणकर्ता दबोचे।
मामला मुरसान के मथुरा रोड पर आज अचानक तब सनसनी फैल गई जब एक मंडी व्यापारी को दिन दहाड़े चार बदमाशों ने अपहरण करने का प्रयास किया। आपको बतादें कि आनंद शर्मा पुत्र श्रीनिवास शर्मा निवासी किला मुरसान जो कि रोजाना की तरह मंडी से मथुरा रोड पर उधारी की उगाई करने निकले थे, तभी एक टेंपो में सवार चार युवको ने मंडी व्यापारी आनंद शर्मा को जबरदस्ती टेम्पो में खींच कर डाल लिया। जिसमें आनंद शर्मा ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसपर आस-पास के लोगों ने दौड लगा दी। टेंपों की तेज रफ्तार होने के कारण करीब सात किलोमीटर दूर खुटीपूरी मोड़ पर अचानक टेंपों पलट गया। और अपहरणकर्ता आनंद शर्मा को छोड कर भागने लगे तभी पीछा कर रहे लोगों ने चारों अपहरणकर्ता पकड लिया और मौके पर पहुंची पुलिस को दे दिया। उक्त मामले में पूछताछ चल रही है, उक्त घटना की सूचना पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से व्यापारी के अपहरण करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की पुलिस से वार्ता की।
Post a Comment