हाथरस: सिकंदराराऊ में प्रमोद कुमार पुत्र छोटे लाल अपनी पत्नी नीलम देवी के साथ गगा स्नान कर लौट रहे थे। उसी समय कासगंज रोड पर अगसौली चौकी क्षेत्र मे नावली लालपुर के समीप एक वेगनार कार में सवार कुछ हमलावरौ ने प्रमोद व उनकी पत्नी पर हमला कर किया घायल और मौके से गाड़ी छोड़कर हुए फरार। गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम। सूचना पर कोतवाली प्रभारी डी के सिसौदिया मौके पर पहुंच कर घायलों को अपनी गाड़ी से सरकारी अस्पताल पहुंचाया और लोगों को समझा कर जाम खुलवाया। पुलिस हमलवारों की तलाश मे जुटी।
रिपोर्ट- सुशील कुमार
Post a Comment