सिकंदराराऊ: कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को मय तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है डीके सिशोदिया ने मुखबिर की सूचना पर मय हमराही अरविंद कुमार के साथ विरावर चोराहे से विजेंद्र सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी विरावर को गिरफ्तार किया हे जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस वरामद किया है पुलिस के अनुसार आरोपी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक मे था ।
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment