हसायन: आज दिनांक 1 जून 2019 को सुबह 11:33 बजे को भारत पेट्रोलियम के सलेमपुर स्थित एल पी जी संयंत्र में रोज की तरह सिलिंडर भराई व टैंक लॉरी खाली करने की प्रकिया चल रही थी। एल पी जी पंप 2 के द्वारा बुलेट न0 2 से सिलिंडर भराई की प्रकिया चल रही थी तभी प्रोसेसर ऑपरेटर ने देखा कि एल पी जी पंप के मैकेनिकल सील से एल पी जी की लीकेज हो रही है तब उसने एल पी जी पंप हाउस मे लीकेज लीकेज चिल्लाना शुरू कर दिया तभी और एल पी जी ने आग पकड़ ली यह देखकर टैंक लॉरी ऑपरेटर ने तुरंत डी वी ऑपरेट कर दिया फायर चीफ ने आग की तीव्रता को देखते हुए सभी समन्वयको की आपात कालीन बैठक बुलाई और उसके पश्चात डिजास्टर घोसित किया गया सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 15 मिनट के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।घबराइये नही यह कोई सच्ची घटना नही है यह एक काल्पनिक परिदृश्य है जिसे आधार मानकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने ऐसी विकट स्थिति में आग पर काबू पाने का सफल पूर्वाभ्यास किया। इसमे दल का नेतृतव फायर चीफ प्रशांत बारा पात्रे पी कर रहे थे। उनके साथ अग्रशम दल का नेतृत्व हरिकांत ट्रांसपोर्ट व रेस्क्यू दल का नेतृत्त्व सन्दीप कुमार इंजीनियरिंग दल का नेतृत्व अभिषेक प्रताप सिंह कर रहे थे इस पूरे अभ्यास को प्रवीण कुमार शर्मा तहसील दर सासनी लीडिंग फायरमैन राजकुमार गौतम एवं उदयवीर सिंह लेखपाल सासनी रामचन्द्र पांडेय एवं वीरेंद्र सिंह हसायन हॉस्पिटल एवं सौरभ तिवारी सेफ्टी ऑफिसर आई ओ सी अंडला एवं अन्य मौजूद अतिथियो ने देखा एवं इस पूर्वाभ्यास की सराहना की।
सलेमपुर स्थित भारत पेट्रोलियम के एलपीजी संयन्त्र में हुआ मोक ड्रिल
हसायन: आज दिनांक 1 जून 2019 को सुबह 11:33 बजे को भारत पेट्रोलियम के सलेमपुर स्थित एल पी जी संयंत्र में रोज की तरह सिलिंडर भराई व टैंक लॉरी खाली करने की प्रकिया चल रही थी। एल पी जी पंप 2 के द्वारा बुलेट न0 2 से सिलिंडर भराई की प्रकिया चल रही थी तभी प्रोसेसर ऑपरेटर ने देखा कि एल पी जी पंप के मैकेनिकल सील से एल पी जी की लीकेज हो रही है तब उसने एल पी जी पंप हाउस मे लीकेज लीकेज चिल्लाना शुरू कर दिया तभी और एल पी जी ने आग पकड़ ली यह देखकर टैंक लॉरी ऑपरेटर ने तुरंत डी वी ऑपरेट कर दिया फायर चीफ ने आग की तीव्रता को देखते हुए सभी समन्वयको की आपात कालीन बैठक बुलाई और उसके पश्चात डिजास्टर घोसित किया गया सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 15 मिनट के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।घबराइये नही यह कोई सच्ची घटना नही है यह एक काल्पनिक परिदृश्य है जिसे आधार मानकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने ऐसी विकट स्थिति में आग पर काबू पाने का सफल पूर्वाभ्यास किया। इसमे दल का नेतृतव फायर चीफ प्रशांत बारा पात्रे पी कर रहे थे। उनके साथ अग्रशम दल का नेतृत्व हरिकांत ट्रांसपोर्ट व रेस्क्यू दल का नेतृत्त्व सन्दीप कुमार इंजीनियरिंग दल का नेतृत्व अभिषेक प्रताप सिंह कर रहे थे इस पूरे अभ्यास को प्रवीण कुमार शर्मा तहसील दर सासनी लीडिंग फायरमैन राजकुमार गौतम एवं उदयवीर सिंह लेखपाल सासनी रामचन्द्र पांडेय एवं वीरेंद्र सिंह हसायन हॉस्पिटल एवं सौरभ तिवारी सेफ्टी ऑफिसर आई ओ सी अंडला एवं अन्य मौजूद अतिथियो ने देखा एवं इस पूर्वाभ्यास की सराहना की।
Post a Comment