- अखंडनाम अधिवास संकीर्तन का आयोजन
गोवर्धन। चक्लेश्वर स्थित इमलीतला आश्रम पर गोलोकवासी संत गोपाल दास महाराज स्मृति महोत्सव अधिवास संकीर्तन के बीच मनाया गया। संत के चित्रपट पर माल्यार्पण किया गया। महंत नरहरि दास बाबा ने बताया कि संत गोपाल दास महाराज गिरिराज जी की प्रतिदिन परिक्रमा कर भजन-साधना करते थे। उन्होंने पूरा जीवन प्रभु की भक्ति में बिताया। उनके सभी शिष्य प्रति वर्ष उनका स्मृति महोत्सव धार्मिक कार्यक्रमों के बीच मनाते हैं। इस अवसर अंतो सेठ, रवि अग्रवाल, हुकम अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, महेश स्वामी, सुरेश स्वामी, नवरंग दास महाराज, हरि मोहन दास बाबा, संतोष अग्रवाल, गणेश पहलवान, मोहन श्याम शर्मा आदि थे।
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment