मथुरा के केडी मेडिकल कॉलेज के मनोरंजन कक्ष में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा का फांसी के फंदे से लटका मिला शव


         
मथुरा -केडी मेडिकल कॉलेज के मनोरंजन कक्ष में MBBS  द्वितीय वर्ष  की छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला शव .परिजनों ने कॉलेज प्रशासन पर उत्पीड़न का लगाया आरोप .हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी पुलिस... छाता कोतवाली इलाके का मामला...

घटना देर रात की 11 बजे की बताई जा रही है. केडी मेडिकल कॉलेज छाता कोतवाली इलाके के NH- 2 पर स्थित है ,जहां रात्रि करीब 11:00  बजे एमबीबीएस सेकंड ईयर की छात्रा अंजलि यादव उम्र 22 वर्ष पुत्री मुकेश यादव का कॉलेज के मनोरंजन कक्ष में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ शब मिला ..अंजली के शव मिलने से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया . कॉलेज में हर कोई छात्र छात्रा अंजली यादव की मौत की चर्चा कर रहा था ...आखिर किन कारणों से अंजली की मौत हुई .या किसी ने फांसी के फंदे से अंजलि को लटका दिया..

 घटना की सूचना कॉलेज प्रशासन ने छाता कोतवाली को दी ..घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंच गई और कार्यवाही में जुट गई ..मामला एक कॉलेज और छात्रा से जुड़ा था ..इसीलिए तत्काल फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई ..घटनास्थल से नमूने लिए गए.. प्रथम दृष्टया पुलिस अभी घटना को आत्महत्या मांन रही है.. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अंजली की मौत के बारे में स्पष्टीकरण देने की बात कह रही है....

 वहीं  मृतक अंजली यादव के परिजनों का कहना है कि लंबे समय से कॉलेज प्रशासन अंजली का उत्पीड़न कर रहा था ..वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी ..इसी के चलते उसने यह कदम उठाया होगा...घटना की जानकारी कॉलेज प्रशासन ने मृतक छात्रा के परिजनों को नहीं दी  .. अंजलि के परिजनों को घटना की जानकारी उसकी रूममेट  छात्राओं के द्वारा मिली ..इससे परिजनों में काफी आक्रोश है ..और वह कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं... वहीं उत्पीड़न के साथ-साथ म्रतक अंजलि के परिजनों ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है... अंजलि के परिजनों का कहना है कि अंजली  एक दिन पहले ही हॉस्टल से गायब थी ..लेकिन उन्हें इस बात की कोई जानकारी कॉलेज प्रशासन द्वारा नहीं दी गई ..और देर रात अंजली का शब  कॉलेज के मनोरंजन कक्ष मैं फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला ...इसके बाद घटना की सूचना हमें कॉलेज प्रशासन ने नहीं दी छात्रा की ,रूममेट ने जानकारी दी..

 छात्रा अंजलि यादव की मौत कॉलेज प्रशासन को कटघरे में खड़ा करती है ,आखिर अगर छात्रा ने आत्महत्या की है तो किन परिस्थितियों से छात्रा गुजरी जिसके कारण उसने  मौत को गले लगा लिया...

 जब छात्रा अंजलि 1 दिन पूर्व ही हॉस्टल से गायब थी तो कॉलेज प्रशासन द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी क्यों नहीं दी गई..


 संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा के पंखे से लटके हुए शब मिलने के बाद भी कॉलेज प्रशासन घटना को दबाने के प्रयास में लगा रहा ..और घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी .. अंजली यादव के परिजनों को घटना की जानकारी अंजली यादव की रूम मेट द्वारा दी गई।

एमबीबीएस की छात्रा मृतक अंजली यादव की मौत की गुत्थी को पुलिस सुलझाने में लगी है.. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंजली की मौत के रहस्य का खुलासा करने की बात कह रही है।

पत्रकार अमित गोस्वामी।।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.