मथुरा- थाना माँट इलाके के नगला भीम के समीप हुई दुर्घटना.. तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी.ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार थे 4 लोग..दो की मोत दो गम्भीर रुप से घायल...
घटना माँट थाना इलाके के माँट -सुरीर मार्ग की है... जहां माँट की तरफ से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में 4 लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर मौत. और दूसरे की उपचार के दौरान मौत हो गई,, ओर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.जिनका अस्पताल में इलाज जारी है..
ये सभी नगला भीम मे देर रात हुई शादी समारोह के टेंट के सामान को वापस कर माँट से लौट रहे .. बताया जा रहा है.. कि ट्रैक्टर ट्रॉली की रफ़्तार बहुत अधिक थी .जिससे चालक उसे कंट्रोल नहीं कर पाया .और अनियंत्रित होकर पलट गई ..हादसे में कुलदीप और सतीश की मौत हो गई जबकि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ..घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है ...वहीं मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया....
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment