हाथरस: हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव निजामत पुर सिकतरा के युवक की उपचार के दौरान हुई हुई मौत। आपको बतादे कि गांव निजामतपुर निवासी बबलू उर्फ योगेंद्र पुत्र वीरेंद्र अपने गांव के पास सड़क पर खड़ा था। तभी हसायन की तरफ से आ रहे मोटसाइकिल सवार तीन युवक, जिनमे से एक के हाथ मे सब्बल ( लोहे की रॉड) पकड़े हुआ था। जो कि मृतक के सिर में लगा और मृतक घायल हो गया। जिसकी प्राइवेट हॉस्पिटल मे आज उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। मृतक पर दो छोटे छोटे बच्चे है।
हसायन में सड़क पर खड़े युवक के सर पर लगी लोहे की रॉड, उपचार के दौरान हुई मौत
हाथरस: हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव निजामत पुर सिकतरा के युवक की उपचार के दौरान हुई हुई मौत। आपको बतादे कि गांव निजामतपुर निवासी बबलू उर्फ योगेंद्र पुत्र वीरेंद्र अपने गांव के पास सड़क पर खड़ा था। तभी हसायन की तरफ से आ रहे मोटसाइकिल सवार तीन युवक, जिनमे से एक के हाथ मे सब्बल ( लोहे की रॉड) पकड़े हुआ था। जो कि मृतक के सिर में लगा और मृतक घायल हो गया। जिसकी प्राइवेट हॉस्पिटल मे आज उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। मृतक पर दो छोटे छोटे बच्चे है।
Post a Comment