मथुरा में दिनदहाड़े बीच बाजार 65 वर्षीय वृद्ध को अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भूना


        
मथुरा -दिन दहाड़े  बीच बाजार में 65 वर्षीय देवी राम की गोलीयो से भूनकर की हत्या , चचेरे भाईयो  और उसके साथियों पर 1 लाख रु की लूट के बाद  हत्या का आरोप ..घटना को अन्जाम देकर  आरोपी मौके से फरार ,घटना से इलाके में दहशत, वृंदावन कोतवाली इलाके के चोमुहाँ कस्बे की घटना...

सनसनीखेज वारदात वृंदावन कोतवाली इलाके के जैत चौकी क्षेत्र के चोमुहाँ कस्बे के बाजार की है.. जहां 65 वर्षीय देवी राम निवासी चोमुहाँ बाजार से वापस जा रहा था ..तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोलियों से भून डाला ...बताया जा रहा है कि देवीराम के शरीर में करीब 6 से 7 गोलियां लगी है ..घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए...

दिनदहाड़े बीच बाजार मे  65 वर्षीय वृद्ध हत्या से सनसनी फैल गई.इस तरह भरे बीच बाजार में वृद्ध को गोलियों से भून  कर मौत के घाट उतार दिया ..और आरोपी मौके से फरार हो गए ..यह हत्यारो की पुलिस के लिए एक खुली चुनौती है..


 वहीं मृतक देवी राम के बेट अमर सिंह ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं ...मृतक देवी राम के बेटे ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसका और उसके चचेरे भाइयों का घर में रास्ते को लेकर विवाद हुआ था ..चचेरा भाई तमंचा लेकर खुलेआम घूम रहा था ..जिसे तमंचा के साथ उसने पुलिस पर पकड़ वाया था.. लेकिन पुलिस ने कुछ समय बाद उसे चोकी मे में बंद कर छोड़ दिया..

 मृतक देवी राम के बेटे अमर सिंह ने अपने चचेरे भाई देवेंद्र ,भोला ,सतीश सहित उसके साथियों पर बीच बाजार में गोलियों से भूनकर पिता की हत्या का आरोप लगाया है.. मृतक के बेटे अमर सिंह का कहना है कि पिता पर 1 लाख रु भी थे .जिन्हें पिता ने कल कल चेक द्वारा बैंक से निकाला था.. हो सकता है हत्यारों ने 1 लाख रुपए लूटने के उद्देश्य से भी पिता की हत्या की हो ..जो भी हो जमीनी विवाद से रंजिस की शुरुआत हुई ..और बीच बाजार भतीजों ने ताऊ को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया..

 पुलिस ने मृतक देवी राम के शब को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ..वहीं पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कह रही है ..और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है..

सनसनीखेज वारदात पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करती है ..कि दिन दहाड़े बीच बाजार में बदमाशों ने दुस्साहस घटना को अंजाम दिया और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए...


 दूसरा मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि पिता के पास 1 लाख रु भी थे ..जो हत्यारों ने लूट लिए .क्या हत्यारों ने लूट के इरादे से हत्या की या फिर जमीनी विवाद में हत्या को अंजाम दिया..

अगर पुलिस समय से सही कार्यवाही करती तो शायद  देवी राम की मौत ना होती ...पूर्व में पुलिस ने हथियार के साथ भतीजे को गिरफ्तार किया ..और चौकी में कुछ घंटे बिठा कर उसे छोड़ दिया .जिससे भतीजे के हौसले बुलंद हो गए ..और आज दिन दहाडे ताऊ की अपने साथियों के साथ मिलकर सरेआम गोलीयो से भून कर हत्या कर डाली..

 अब देखना यह होगा कि पुलिस हत्यारों को कितनी जल्द सलाखों के पीछे करती है ..क्या आला अधिकारी उन पुलिसकर्मियों पर भी कार्यवाही करेंगे जिन की लापरवाही की वजह से भतीजे के हौसले बुलंद हुए ..और उसे चौकी से चंद घंटे बिठा कर छोड़ दिया.... जिस कारण आज भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर ताऊ की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर डाली।

पत्रकार अमित गोस्वामी
Labels:

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.