कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा: डीएम


निर्देशों की अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
हाथरस।
मा.मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में कल जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
     सर्वप्रथम जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा तथा सभी अधिकारियों का निवास जनपद मुख्यालय पर ही होना चाहिए यदि ऐसा नहीं पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या ससमय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।        
     जिलाधिकारी ने मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा विभागों को दिए गए निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि समस्त उपजिलाधिकारी कानून व्यवस्था तथा आपराधिक गतिविधियों से संबंधित घटनाओं में किसी भी प्रकार की कोताही न बरते। उन्होंने कहा कि यदि जनपद में कोई छोटी य बड़ी घटना होती है तो तत्काल कार्रवाई करे तथा उसकी जानकारी प्रशासन स्तर पर अवश्य दे। उन्होंने अधिकारियों से प्रतिदिन जनता से मिलने के लिए एक समय निर्धारित करने को कहा एवं निर्धारित समय में उपस्थित होकर उनकी समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने को कहा।
     जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी से अवैध शराब के निर्माण एवं विक्री को रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने जमीन के विवादों पर होने वाली घटनाओं पर गंभीरता से काम करने को कहा उन्होंने कहा कि यदि हम छोटी घटनाओं पर अमल नहीं करेंगे तो बड़ी घटना होने की संभावना बनी रहती हैं। उन्होंने परिवाहन विभाग से हेलमेट, सीट बेल्ट पर कारवाई करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने परिवहन अधिकारी तथा पीडब्लूडी अधिकारी को संयुक्त रुप से दुर्घटना होने वाले स्थलों को चिन्हित करने के लिए कहा। जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। सडक सुरक्षा के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ चालको की जांच एवं जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना फीडिंग कार्य में तेजी लाने के लिए कहां साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राप्त कार्डो का वितरण शीघ्र करने के लिए कहा। पशु चिकित्साधिकारी से निर्माणाधीन गौशालाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए खुले में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में रखने के लिए का कहा। उन्होने कहा कि कोई भी आवारा पशु खुले में घूमते हुए नजर नहीं आना चाहिए। आवारा पशुओं की जियो टैगिंग एवं उनके चारे आदि की व्यवस्था समय से पूर्ण करने को कहा जिससे आम जनमानस को आवारा पशुओं से किसी भी प्रकार की समस्या अथवा दुर्घटना से बचाया जा सके। विद्युत विभाग से टोल फ्री नंबर 1912 का प्रचार प्रसार कराने के लिए कहा जिससे आम जनमानस अपनी शिकायत को आसानी से दर्ज करा सके। उन्होंने विद्युत विभाग को  प्रशासन के संज्ञान में  लाते हुए  बिजली बकायेदारों से वसूली करने के लिए निर्देश दिए। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी से राशन का वितरण अधिकतम ई-पौस मशीन के माध्यम से करने को कहा। उन्होंने आधार कार्ड की फीडिंग, सीडिंग तथा वैलीडेशन का कार्य समय से पूर्ण करने को कहा। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी से पेट्रोल पम्प मालिको के साथ बैठक कारके पेट्रोल पम्प में साफ पीने के पानी, ट्ायलेट एवं शैचालय कि व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। नगर विकास विभाग को आवरा आवारा पशुओं के पकडने हेतु कैटल कैपचर गडी एवं सार्वजानिक स्थलो पर ट्यालेट तथा शैचालओं के प्रबंध करने को कहा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने पेंशन एवं छात्रवृत्ति की योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार अन्य विभागो को दिये गये निर्देशों के बारे विस्तार पूवर्क जानकरी दी।
     जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी अधिकारिओं को शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप और जनहित वाली योजनाओ को समयबद्ध और गुणवत्ता सहित पूरा करने के लिए निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी एकजुट होकर पूरी ईमानदारी से विभागीय कार्यों को अंजाम देंगे। उन्होने सभी अधिकारियों से अपने कार्याे का प्रभावी अनुश्रवण करने को कहा। साथ ही जनता की समस्याओं का विधि पूर्वक हल निकालने को कहा। जिससे जनता में सरकार के प्रति विश्वास का भाव प्रकट हो। सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर और उनके समयबद्ध निस्तारण के लिये प्रतिबद्धता दिखायें।
     इस अवसर पर, मुख्य विकास अधिकारी एस.पी.सिंह, अपर जिलाधिकारी डा.अशोक कुमार शुक्ला, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी हाथरस नितीश कुमार, उपजिलाधिकारी सिकन्द्राराराऊ रामजी मिश्र, उप जिलाधिकारी सासनी हरीश चन्द्र यादव, उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु, जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव, उप निदेशक कृषि एच. एन. सिंह, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द यादव, तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.