मथुरा -राया थाना इलाके के मथुरा रोड की घटना .ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रोली में मारी टक्कर ,दो लोगों की मोके पर मौत .3 लोग गंभीर रूप से घायल..अस्पताल मे कराया भर्ती..ट्रक लेकर चालक मौके से फरार .राया से मथुरा आते वक्त हुआ हादसा..
घटना राया थाना क्षेत्र के मथुरा रोड पर सूरज पाठक के निकट की है.. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी टककर में ट्रैक्टर ट्रॉली पर 5 लोग सवार थे. जिनमें से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए .एक्सीडेंट की घटना से घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई ,स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी ,घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया .और मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...
बताया गया है कि नगला भवानी के रहने वाले अमित और राहुल ट्रैक्टर ट्रॉली से गोबर का खाद लेने के लिए वृंदावन जा रहे थे.. ट्रैक्टर ट्रॉली मे कुल 5 लोग सवार थे ...तभी पीछे की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक आया ..और अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी ..जिसमें से हमें अमित और राहुल की मौके पर मौत हो गई.. और 3 लोग देवेंद्र रवि और लुक्का गंभीर रूप से घायल हो गए ..अज्ञात ट्रक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया ...पुलिस ट्रक और चालक की तलाश कर रही है...
Post a Comment