मथुरा -थाना जमुनापार इलाके के तिवारी पुरम की घटना ,आकाशीय बिजली से दो लोग झुलसे ,एक की हुई मोत.. दूसरे का अस्पताल में चल रहा है इलाज ..
मथुरा में देर शाम अचानक मौसम ने करवट ली ओर तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई जिसके साथ बिजली की गड़गड़ाहट भी हुई. जिसमें जमुना पार इलाके के तिवारी पुरम में दो लोगों पर आकाशीय बिजली ने प्रकोप ढाया.. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए .. गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.. जहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया और दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है..
आकाशीय बिजली के प्रकोप में आने वाले व्यक्तियों की शिनाख्त इरशाद और यूनुस के रूप में हुई जो दोनों डी गेट इलाके के रहने वाले हैं. जो जमुनापार इलाके में घूमने आए थे और तिवारी पुरम से खडे थे .तभी तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई तो मौसम सुहावना होने लगा दोनों लोग सुहावने मौसम को देखकर एक जगह रुक गए .तभी रास्ते में आकाशीय बिजली गिर गई ..जिससे दोनों लोग बुरी तरह झुलस गए ..जिनमें से इरशाद नाम के व्यक्ति की मौत हो गई ..और यूनिस का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
Post a Comment