सिकंदराराऊ में खेत की मेड को लेकर दो पक्षों में हुआ संघर्ष, पथराव में अधेड़ के लगी ईट, मौके पर मौत


         
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो मे हुआ पथराव जिसमे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत
सिकंदराराऊ: कोतवाली क्षेत्र के गांव जरीन भुरॆका मे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो हुई मारपीट और पथराव जिसमे एक  अधेड युवक की पथराव मे हुई घटना स्थल पर ही मौत सूचना पर पहुंची पुलिस। कोतवाली क्षेत्र के गांव जरीन भुरॆका मे तीन दिन से खेत की मेड को लेकर विवाद हुआ था जिसको गांव के ही प्रधान और पीआरवी की उपस्थिति मे दोनो पक्ष मे समझौता हो गया था लेकिन आज फिर से खेत की मेड को लेकर पथराव हो गया जिसमे रामसेबक पुत्र विजेंद्र सिंह की ईट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लिया है वही  म्रतक के भाई ओम सिंह पुत्र खजान सिंह ने बताया कि आज फिर से दूसरे पक्ष के लोगो ने अपनी दवंग गई से जेसीबी मशीन से खेत की मेड को काट डाला जिसका हम लोगो ने विरोध किया तो उन लोगो ने हम पर ईट पथर से खदेड दिया जिसमे पत्थर लगने से मेरे भाई की मोत हो गई हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कावू मे किया है समाचार लिखे जाने तक म्रतक का शव सीएचसी मे था पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी किसी भी पक्ष से रिपोर्ट दर्ज नही हुई थी /
 रिपोर्ट सुशील कुमार

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.