हाथरस: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में जनपद में गोकशी तस्करी में हो रही घटना की रोकथाम व संदिग्ध व्यक्तियो, अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में आज एसआई राजेश कुमार व एसआई प्रमोद कुमार मय हमराही कर्मचारीगण के द्वारा प्रभारी निरीक्षक के द्वारा चार अपराधियों को बीछिया भट्टा से 500 मीटरआगे मय हथियार व पशु काटने के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ से मांस की
सप्लाई अलीगढ में देने का काम मिला था, जो पप्पू पहलवान सप्लाई करता था। गम्भीर घटना करने से ठीक पहले गिरफ्तारी से एक संवेदनशील घटना होने से बच गयी व कानूनी व्यवस्था, शान्ति व्यवस्था बनाये रखी गई।
Post a Comment