हसायन: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक हसायन कोतवाली जगदीश चंद्र मय एसएसआई जितेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ रिंकू कुमार पुत्र निरोत्तम मास्टर, गोलू राज पुत्र महेन्द्र पाल, अवधेश पुत्र ठाकुर दास को इटर्नी से दस कदम गडौला गांव की तरफ।गिरफ्तार किया। इनके पास से एक बैटरी, एक इनवेटर माइक्रोटेक, सौर ऊर्जा की प्लेट व दो तमंचे315 बोर व 6 कारतूस 315 बोर बरामद हुए है।
हसायन पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, घरों में से इनवर्टर बैटरी किया करते थे चोरी
हसायन: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक हसायन कोतवाली जगदीश चंद्र मय एसएसआई जितेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ रिंकू कुमार पुत्र निरोत्तम मास्टर, गोलू राज पुत्र महेन्द्र पाल, अवधेश पुत्र ठाकुर दास को इटर्नी से दस कदम गडौला गांव की तरफ।गिरफ्तार किया। इनके पास से एक बैटरी, एक इनवेटर माइक्रोटेक, सौर ऊर्जा की प्लेट व दो तमंचे315 बोर व 6 कारतूस 315 बोर बरामद हुए है।
Post a Comment