दशहरा के पावन पर्व पर ट्रेन मे चढने के लिए रही मारा मारी


 सिकंदराराऊ / आज गंगा दशहरा पर्व पर गंगा नहाने जाने वाले लोगों की ट्रेन और बस मे काफी भीड रही थी  एक तरफ भीषण प्रचंड गर्मी का प्रकोप ,दूसरी तरफ बच्चो की गर्मियों की छुट्टियां जो कि परिवार साल भर योजना करते है यदि आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं गर्मी से बचने के लिए तो ये दृश्य जरूर देखने योग्य है किस तरह से लोग रेलवे का सफर कर रहे हैं।
 जिसको देख कर आप खुद ही रेल यात्रा का विचार त्याग देंगे जिनको जगह मिली वो किस कदर डिब्बो मे  भरे हुए एक दूसरे पर लदे हैं ,व जिनको ये सुविधा नही मिली वो रेल के बीच  डिब्बो मे ही लटके हुए हैं,जो कि मौत को खुला न्यौता देना।
इस प्रकार के कार्य दुर्घटनाओं को खुला न्यौता दे रहै है ।जो कि स्वयं ये तस्वीरें साफ बता रही है नित्यप्रति रेल से  होने वाले हादसे जिनकी रोकथाम के लिए रेलवे को ही नही स्वयं खुद को भी सजग होना जरूरी हैं क्यों कि बात सिर्फ सफर भर का नही  बल्कि आपकी ज़िंदगी सवाल है।जरा तो सोचिए आखिर क्या ऐसी भी जल्दी जो आपसे आपकी ज़िंदगी छीन ले।
रिपोर्ट सुशील कुमार 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.