हाथरस: थाना हाथरस गेट के मोहल्ला रमनपुर निवासी एक महिला की आगरा उपचार के दौरान मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया बताया गया कि रमनपुर बर्री वाला मोहल्ला निवासी गट्टा हलवाई की पत्नी को कुछ माह पूर्व कुत्ते ने काट लिया था जिसका काफी इलाज कराया गत दिवस उसकी हालत विगड़ी तो उसको आगरा ले गए जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गई लोगो ने बताया कि कुत्ते के काट लेने से रमनपुर में यह दूसरी घटना है।
Post a Comment