हाथरस में तेज आंधी तूफान, जिलाधिकारी ने दिए सावधानी बरतने के निर्देश



हाथरस: मौसम विभाग ने 15 मई को तेज आंधी, तूफान एवं बारिश बिजली की कड़कने की आशंका जाहिर की है। प्रशासन ने आंधी व तूफान को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। कलक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी की ओर से जारी निर्देशों में कहा है कि 15 मई को रेतीली हवाओं के साथ आंधी, तूफान एवं आकाशीय बिजली के साथ तेज वर्षा होने की संभावना है। कलक्ट्रेट के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की ओर से जारी निर्देशों में कहा कि तूफान के समय वाहन नहीं चलाएं। उक्त वाहन को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें। किसी पेड़, बिजली के खंभे, होर्डिंग्स या स्वयं अथवा किसी पड़ोसी के जर्जर व गिरासू मकान के आसपास खड़े नहीं हों। यदि भवन की हालत अच्छी है तो घर के अंदर रहें। सामान्य जरूरत की तो सभी वस्तुओं को घर पर रखें। बच्चों को बाहर नहीं निकलने दें। विद्युत उपकरणों से दूर रहने की सलाह दी है। किसी प्रकार की कोई अप्रियघटना होने पर डायल 100 पर सूचना दें।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.