हाइड्रोजन पराक्साइड से भरे टैंकर की दूसरे टैंकर से हुई भिड़ंत, आस पास फैली विषैली गैस


      
मथुरा - हाइड्रोजन परोक्साइड से भरे टैंकर की दूसरे टैंकर से हुई भिड़ंत भिड़ंत ..टैंकर से लीक हुआ कैमीकल. निकली  विषैली गैस... आसपास हुआ दहशत का माहौल..मौके पर रिफाइनरी की रेस्क्यू टीम ओर दमकल विभाग के कर्मचारीयो के साथ पुलिस फ़ोर्स ने करीब 3 घंटे मे सफ़ल  ऑपरेशन को दिया अंजाम कोई हताहत नहीं...थाना हाइबे इलाके के मथुरा- भरतपुर रोड की घटना...

घटना थाना हाईवे इलाके के मथुरा भरतपुर रोड पर गांव मुडेसी के पास की है ,जहां भरतपुर की तरफ से आ रहे हाइड्रोपेराक्साइड केमिकल के टैंकर के सामने से आ रहे दूसरे टैंकर से टक्कर हो गई ,टक्कर में हाइड्रो पेराक्साइड केमिकल का टैंकर लीक हो गया ,जिससे केमिकल निकलकर रोड पर आने लगा ,टैंकर से निकल रहे केमिकल से विषैला गैस  निकलने लगी, आसपास लोगों को श्वास लेने में काफी दिक्कत होने लगी,, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को दी, घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने  दोनों तरफ से मथुरा भरतपुर रोड को रोक दिया और रेस्क्यू ऑपरेशन मे जुट गई ,इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कर्मचारियों को भी ऑपरेशन के लिए घटनास्थल पर बुला लिया ,इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कर्मचारी और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया ,करीब 3 घंटे बाद लीक हुए टैंकर  को ठीक किया गया ,जिसके बाद सकुशल मथुरा भरतपुर रोड को पर वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया..

 घटना में गनीमत यह रही कि दोनों टैंकरों की टक्कर में कोई भी चालक परिचालक घायल नहीं हुआ ,और नहीं टैंकर से निकल रही विषैली गैस से किसी को कोई हानि हुई  समय से ही घटना की जानकारी हुई ,और IOC  और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया।

पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Labels:

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.