मथुरा: थाना गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मनीष पौरुष के साथ विकास तिवारी प्रयोगसाला सहायक स्टाफ ने की मारपीट।मारपीट इतनी हो गयी कि पौरुष जी के गम्भीर चोटे आई है और मथुरा के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।जहाँ उनका उपचार चल रहा है।प्रभारी के साथ हुई मारपीट को लेकर स्वास्थ विभाग में मचा हड़कम्प। वही गोवर्धन के सीएचसी पर प्रभारी के साथ मारपीट होने पर पसरा सनाटा।।
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment