मथुरा -अक्षय तृतीया के पर्व पर वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में उमड़ा जनसैलाब ,बिहारी जी के चरण दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम,अक्षय तृतीया के दिन होते हैं भगवान बांके बिहारी के चरण दर्शन...
अक्षय तृतीया के पर्व पर ठाकुर बांके बिहारी जी अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं
आज के दिन आराध्य के चरण दर्शन का विशेष सौभाग्य श्रद्धालुओं को मिलता है .आज के दिन विशेष रूप से भगवान बांके बिहारी जी का स्वर्ण आभूषणों से श्रंगार किया जाता है. जिसके बाद अद्भुत छटा के साथ भगवान बांके बिहारी सुबह अपने भक्तों को चरण दर्शन देते हैं
और शाम को सर्वांग दर्शन.....
सिर से पैर तक स्वर्ण सिंगार सोने हीरे और जवाहरात से जड़े आभूषण चरणों में चंदन ठाकुर जी के दर्शन को दिव्य और भव्य बनाता है ... शाम को बांके बिहारी जी के पूरे बदन पर चंदन का लेप किया जाता है .लान्घ बन्धी धोती में भक्तों को भगवान बाकेबिहारी सर्वांग दर्शन देते हैं ,भक्तों को यह सौभाग्य साल में एक दिन मिलता है ,और इस अद्भुत छटा को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन पहुंचते हैं...
माना जाता है कि आज के दिन अगर भगवान बाकेबिहारी को कुछ दान किया जाता है तो उसकी विशेष श्रद्धालुओ को मिलती है ..विशेष चढ़ावा भी आज के दिन बाकेबिहारी जी के चरणों आज चढ़ाया जाता है.... सुबह से शाम तक भगवान बांके बिहारी के दर्शन के लिए भारी तादाद में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है....
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment