कुंदी लगे बंद कमरे में बेहोश मिली शिक्षिका


- सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने का प्रयास
- शिक्षिका का साथी महिला शिक्षामित्र से चल रहा था विवाद
गोवर्धन। अड़ीग के समीप कंचनपुर के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को सहायक अध्यापिका कुंदी लगाकर बंद कमरे में बेहोश मिली। प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा को सूचना देने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से गेट को खोला और बेहोशी की हालत में शिक्षिका को अड़ीग के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर परिजन भी आ गये। परिजनों का आरोप है कि शिक्षा विभाग की अधिकारियों की लापरवाही के चलते खुदखुशी करने के लिए कुछ खा लिया है। बताया कि शिक्षिका का करीब छह माह से स्कूल में ही अध्यापन कार्य कर रही शिक्षामित्र यशोदा से विवाद चल रहा था। इसको लेकर शिकायत भी हुई। एबीएसए ने कई बार स्कूल पहुंचे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। अड़ीग नहर से सटे कंचनपुर के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार कुंतल ने देखा कि सहायक अध्यापिका राधा शर्मा पत्नी श्याम नरेश शर्मा निवासी बी 32 सिविल लाइंस मथुरा कमरे के अंदर से बाहर नहीं निकल रही हैं। आवाज लगाने पर भी कोई प्रतिक्रिया न होने पर अन्य ग्रामीण महिलाएं भी आ गई। इस पर एबीएसए गोवर्धन को सूचना दी गई। उन्होंने तुरंत की गेट तोड़ने को कह दिया। इस पर गेट की कुंदी तोड़कर देखा तो वह नीचे बेहोश पड़ी है। उसे तुरंत ही अड़ीग के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डाॅ. जीके सिंह ने बताया कि यहां बेहोशी की हालत में लाया गया है। लेकिन जहर खाने का मामला नहीं है। हांलाकि परिजन उसे बाद में नयति अस्पमताल ले गये। शिक्षिका के पति श्याम नरेश शर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी को उसी स्कूल में कार्यरत शिक्षामित्र यशोदा परेशान कर रही थी। कई बार एबीएसए और बीएसए को शिकायत की गई लेकिन शिक्षामित्र के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई है। प्राथमिक शिक्षक संघ के पुनेन्द्र बाबू ने बताया कि अगर समय रहते शिक्षा अधिकारी संज्ञान ले लेते तो इस तरह का वाकया सामने नहीं आता। खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि राधा शर्मा व यशोदा शिक्षा मित्र के बीच विवाद चल रहा था। उन दोनों को कई बार समझाया गया। यह मानसिक तनाव की स्थिति कारण हुआ है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.