गोवर्धन। कस्बा के वात्सलय पब्लिक स्कूल के दशवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिश रहा। प्रधानाचार्य गोपाल दत्त ने बताया कि विद्यालय की छात्रा शीतल जादौन ने 98.2 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। करीब बीस विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये। प्रबंधक हरीश शर्मा, आशू अग्रवाल ने बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। वहीं दूसरी ओर कस्बा के मुरारी कुंज सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेंकडरी स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रजबल्लभ शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रशांत गर्ग ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, जबकि द्वितीय कृतिका बसंल ने 95.6 व तृतीय सुनंद मिश्रा ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रबंधक बालकृष्ण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीनाथ गर्ग, खुशबू अग्रवाल, पवन बंसल, विष्णु बंसल आदि ने खुशी व्यक्त की।
------------------------------------
शीतल जादोंन 98.2 प्रतिशत वात्सल्य पब्लिक स्कूल गोवर्धन
शिवम अग्रवाल, 96.2 प्रतिशत वात्सल्य पब्लिक स्कूल
झलक अग्रवाल, 95.80 प्रतिशत वात्सल्य पब्लिक स्कूल
ऋतुराज चाहर, 95.8 वात्सल्य पब्लिक स्कूल गोवर्धन
दीपिका भारद्वाज, 95.6 प्रतिशत वात्सल्य पब्लिक स्कूल गोवर्धन
मयंक अग्रवाल 95.60 प्रतिशत वात्सल्य पब्लिक स्कूल गोवर्धन
फोटो- 06हअतच8- स्नेहा गोस्वामी 96 प्रतिशत पार्वती राधाकिशन फोमरा स्कूल बिरला मथुरा
Post a Comment