अभिनेता सनी देओल ने ट्रक पर बैठ कर गुरदासपुर में किया मेगा रोड शो, उमड़ा जनसैलाब


        
लोकसभा चुनाव 2019- गुरदासपुर में सनी -देओल का मेगा रोड शो, हाथ में थामा हैंडपंप,भाजपा प्रत्याशी सनी देओल ने गुरुवार को अपने चुनाव प्रचार का आगाज रोड शो निकालकर किया। उनके साथ उनके छोटे भाई बॉबी देओल भी थे। दो सिने सितारों का क्रेज लोगों में इतना था कि न केवल भाजपा बल्कि कांग्रेस और अन्य पार्टियों के लोग भी इस रोड शो में पहुंचे। हालांकि अपने रोड शो के दौरान भी सनी ने विकास जैसे मुद्दों पर कुछ नहीं बोला। फिल्मी डायलॉग बोलकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। पिछली रैली के दौरान भाजपा के हक में हवा न बनने के चलते इस बार भाजपा की ओर से आम लोगों तक पहुंच बनाने के लिए सनी देओल के ट्रक को शहर के संकरे बाजारों में से लेकर जाया गया। इस मौके पर सनी देओल के सारथी लोकसभा क्षेत्र प्रभारी कमल शर्मा, अकाली दल जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली और भाजपा के जिला प्रधान बाल कृष्ण मित्तल मौजूद रहे। रोड शो की शुरुआत स्थानीय काहनूवान चौक से 12 बजे होनी थी जो करीब डेढ़ घंटा देरी से हुई। काहनूवान चौक से सनी देओल का ट्रक बाटा चौक, लाइब्रेरी चौक, हनुमान चौक, जहाज चौक और मंडी चौक आईटीआई से होता हुआ दीनानगर की ओर रवाना हुआ। पीली रंग की शर्ट के साथ, जींस पहने सनी देओल ने गुरुवार को अपना अलग अवतार बदला। पिछली रैली के दौरान सनी ने पगड़ी पहन कर खुद को पंजाबी जट्ट दर्शाने की कोशिश की तो उन्होंने गुरुवार टोपी पहनकर युवाओं को लुभाने की कोशिश की।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.