गोवर्धन पुलिस ने कच्ची शराब के कारीगर सहित गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

गोवर्धन पुलिस ने कच्ची शराब के कारीगर सहित गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
गोवर्धन। थाना  पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर मादक पदार्थ के कारोवार में संलिप्त अभियुक्तों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाकर कस्वा अडींग से कच्ची शराब बनाने तथा गांजा तस्करी के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। गुरुवार को थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय मादक पदार्थ के कारोवार में संलिप्त अभियुक्तो के खिलाफ अभियान चला रहे थे कि थाना पुलिस को  मुखविर खास से सूचना मिली कि कस्वा  अडीग में कच्ची शराब व  गाँजा बेचने वाले तीन  अभियुक्त कप्तान सिंह पुत्र जंग सिंह निवासी भातू मौहल्ला अडींग थाना गोवर्धन, राकेश कुमार पुत्र कुवंर सिंह निवासी अडींग गांव में मादक पदार्थ के कारोवार में लिप्त है । पुलिस ने तत्काल मोके पर पहुंच एक महिला सहित तीन आरोपियों  गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के पास से करीब 3.200 कि0ग्रा0 गांजा, इलैक्ट्रोनिक एक काम्पोक्ट (तराजू) , 125 लीटर कच्ची शराब ,प्लास्टिक के चार ड्रम , पालीथिन 3.990 कि0ग्रा0, स्टेप्लर एक व स्टेप्लर पिन की डिब्बी 02 आदि बरामद किये है।उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.