गोवर्धन। कस्बा के सकरवा रोड स्थित वात्सल्य पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बारहवीं के परिणाम आते ही विद्यार्थियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। खुशी में विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य गोपाल दत्त ने बताया कि काॅमर्स में आयुषि गोयल ने 93.80 अंक व विज्ञान में राधिका शर्मा 93.20 के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा कपीश उपाध्याय 91.80 प्रतिशत (विज्ञान), श्रुति अग्रवाल 90.80 प्रतिशत (विज्ञान), जितेंद्र सैनी 89.40 प्रतिशत (विज्ञान), ललित अग्रवाल 89.20 प्रतिशत (कॉमर्स), यशिका अग्रवाल 88 प्रतिशत (विज्ञान), गौरव सिंह 87 प्रतिशत (विज्ञान), कृष्ण बल्लभ 86.20 प्रतिशत (विज्ञान) आदि अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। खुशी जाहिर करते हुए छात्रा राधिका शर्मा ने बताया कि अध्यापको एवं माता-पिता के आशीर्वाद से सफलता हासिल की है। परिणाम के बाद प्रबंधक द्वय द्वय हरीश शर्मा, सचिव आशू अग्रवाल ने बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर डाॅ. पीके पाठक, एलडी शर्मा, विजय तिवारी, हेमंत, गौरव, पंकज लवानियां आदि थे।
------------------------------------------
Post a Comment