दानघाटी मंदिर के कर्मचारियों ने ईरिक्शा चालक की पिटाई कर घायल किया। - मंदिर के गेट केे सामने रिक्शा खड़ा करने पर हुआ झगड़ा


गोवर्धन। सोमवार की सुबह दानघाटी मंदिर के कर्मचारियों ने कहासुनी के बाद ईरिक्शा चालक की पिटाई कर घायल कर दिया। पुलिस ने अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में ईरिक्शा चालक जितेन्द्र पुत्र किशन सिंह निवासी आन्यौर ने बताया कि वह सोमवार की सुबह मंदिर के सामने से निकल रहा था। रास्ते में जाम लगा होने के कारण ईरिक्शा को रोक लिया। इस पर दानघाटी मंदिर के कर्मचारी ने डंडे से पिटाई करना शुरू कर दिया। मंदिर के अन्य कर्मचारी भी आ गये। इसके बाद सिर में डंडा मार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल का मेडीकल कराया है। वहीं दानघाटी मंदिर के सामने डंडे चलने से अफरा-तफरी मच गई। श्रद्धालुओं में भय व्याप्त हो गया। वहीं दानघाटी मंदिर प्रबंधक डालचंद चैधरी ने बताया कि गेट पर रिक्शा खड़ा कर दिया तो मना करने पर ड्यूटीकर्मी गार्ड से रिक्शा चालक झगड़ा करने लगा। इस संबंध में रिक्शा चालक के खिलाफ मनोज गार्ड ने तहरीर दी है।
-------------------------------------

पत्रकार अमित गोस्वामी
Labels:

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.