मुरारी कुंज सरस्वती विद्या मंदिर में महिलाओं को मिला सम्मान - मातृ दिवस के अवसर पर हुए अनेकों कार्यक्रम



गोवर्धन। कस्बा स्थित दानघाटी के समीप मुरारी कुंज सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेंकडरी स्कूल में सोमवार को मातृ दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की सहभागी महिलाओं ने भाषण में अपने-अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेविका निधि बंसल एवं विद्यालय की वंदना प्रमुख ललितेश वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ब्रजबल्लभ शर्मा ने बताया कि मातृ दिवस के रूप में कार्यक्रम को मनाया है। इसमें महिलाओं के लिए गेम कराये गये हैं।  प्रतियोगिता रूबी, नेहा और दिव्या ने प्रथम स्थान किया। नृत्य प्रतियोगिता में मंजू सैनी, क्षमा, रूबी राठी, निधि गर्ग, ऊषा, शालिनी, बरखा आदि ने अपनी प्रस्तुति दी।  कार्यक्रम का संचालन खुशबू अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संयोजन अभिलाषा ने किया। अतिथियों का स्वागत डाॅली, पिंकी, दीप्ति, प्रतिभा, सरिता आदि ने किया। इस अवसर पर वंदना, रविता, तनु, प्रधानाचार्य ब्रजबल्लभ शर्मा, प्रबंधक बालकृष्ण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीनाथ गर्ग, ज्योत्सना, सीमा, मोहनी, ममता, किरन, पिंकी आदि थे।
---

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.